बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और फिटनेस के लिए मशहूर सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म को रिलीज को लेकर खंडन करते कहा की यदि परिस्थितियां को काबू में कर लिया गया तो बहुत ही जल्द दर्शक उन्हे बड़े पर्दे पर देख सकेगे।सलमान खान हर साल ईद के अवसर अपने दर्शको को तोहफे के तौर पर अपनी फिल्म को रिलीज करते है। अब ऐसा सुनने में आ रहा ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ 2021 में ईद के दिन इसको रिलीज किया जाएगा।
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म कितनी कमाई कर सकेगी यह बता पाना मुश्किल है ।सिनेमाघर में इसको रीलीज किया जाएगा इसको लेकर भी लोगो मे शंका है क्योंकि वर्तमान स्थिति में सिनेमाघर खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।
EXCLUSIVE: #SalmanKhan signs the BIGGEST deal in midst of Covid; sells #Radhe to Zee Studios for Rs. 230 crores@BeingSalmanKhan #RadheYourMostWantedBhai https://t.co/US9Ksxr4IH
— BollyHungama (@Bollyhungama) December 29, 2020
सलमान खान से राधे की रिलीजिंग को लेकर प्रश्न किए जाने पर कहा कि उनकी इच्छा थी कि यह फिल्म 2021 में ईद के अवसर पर बड़े पर्दे पर दिखाई जाए ।फिलहाल मौजूदा समय में कोई तारीख नहीं निर्धारित की गई है।इसके आगे उन्होंने बताया कि राधे को जब कभी भी रिलीज होना होगा,हो जाएगी।
‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ के अभिनेता सलमान खान आगे इस फिल्म का जिक्र करते हुए बताते है कि वर्तमान परिस्थिति दर्शको के हित में नहीं है।जैसे ही लोगो का आना जाना शुरू हो जाएगा।उनके बजट ठीक हो जाएगा लोगो के पास खर्च करने के लिए पैसे होगे।तभी इस फिल्म को बड़े पर्दे पर लगाया जाएगा वैसे तो मै अपने वादे मुताबिक ईद पर रिलीज करता हूं ।और इस फिल्म को इस पर रिलीज करने की योजना बनाई जा रही।यदि सबकुछ सही रहा तो इसको अगले ईद पर रिलीज किया जाएगा।यदि फिर भी रिलीज ना हो सकी तो यह तभी रिलीज होगी जब इसको रिलीज करना तय होगा
गौरतलब है कि सलमान खान आपका जन्मदिन अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस में मनाया गया। 55वे जन्मदिन के अवसर पर कुछ पत्रकार से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ राधे ‘ के लिए उनके फैंस के स्वास्थ्य से सुरक्षा की दृष्टिकोण से अधिक जरूरी है।
Exhibitor Associations across India write to #SalmanKhan requesting mega theatrical release of #Radhe: Your Most Wanted Bhai on Eid 2021 pic.twitter.com/ajaJ2Y5mrx
— MovieBuzz ???? (@MoviesBuzz9) January 3, 2021