pubg mobile game

PUBG को अब आप सस्ते मोबाइल में भी खेल सकेगे ,जानिए कैसे

मोबाइल में गेम खेलने का शौक रखने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है।PUBG लाइट वर्ज़न के लिए बहुत ही जल्द नया अपडेट रिलीज हो चुका है। ऐसी खबर मिली है कि अभी हाल में ही PUBG Mobile Lite 0.20.0 Update को जारी किया है। अब यूजर्स अपने सस्ते मोबाइल से बेहद सहज तरीके से PUBG गेम खेलने का शौक पूरा कर सकते है।

sportskeeda टेक साइट के अनुसार 

यूजर्स को बेहद ही काम कीमत वाले मोबाइल फोन के लिए ही PUBG Mobile Lite वर्ज़न की शुरुआत की ।इस गेम की खासियत यह है कि इसमें यूजर्स के लिए काफी लाइट गेम्स उपलब्ध होंगे जोकि बहुत अधिक स्पेस नहीं मांगता । फिलहाल अब कंपनी ने PUBG Mobile Lite वर्जन को रिलीज किया है.

आमतौर पर यूजर्स तो अपने स्मार्टफोन से गेम खेलने का शौक होता है इसी क्रम में PUBG एक बहुत heavy file वाले गेम की क्षेणी में अंतर्गत आता है।PUBG Mobile Lite  की पापुलैरिटी भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैली हुई है। ।खास बात तो यह है कि इस गेम के लिए आपके मोबाइल में अधिक स्पेस की आवश्यकता नहीं होती है। 

उपलब्ध जानकारी के अनुसार यूजर्स PUBG Mobile Lite 0.20.0 को डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।  गौरतलब है कि भारत में PUBG को पूरी तरीके से बैन कर दिया गया है ।यूजर्स इस गेम को अपनी मोबाइल लैपटॉप के बाद अब से डाउनलोड नहीं कर सकते ।इसके साथ ही यूजेस को सलाह दी जाती है कि इस गेम को कतई डाउनलोड ना करें।

 आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहते हैं कि APK Files यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं मानी जाती। इसके बाद भी यदि आप PUBG Mobile Lite 0.20.0 का APK file डाउनलोड करने के इच्छुक है। तो इसके लिए आपको सबसे पहले PUBG Mobile Lite की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वहीं से APK File को डाउनलोड कर ले।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *