Tandav सीरीज के बारे में Kritika Kamra का क्या कहना है?

Tandav सीरीज के बारे में Kritika Kamra का क्या कहना है?

तांडव सीरीज में Kritika Kamra कृतिका कामरा का एक अहम  किरदार निभाती नजर आएगी।कृतिका कश्मीरी छात्र का रोल करेगी ।कृतिका टेलीविजन की दुनिया में काफी मशहूर अभिनेता के रूप में उभर कर आईं है। 

इस बारे यह अमेज़न प्राइम वीडियो सीरीज तांडव में अपने अभिनय के जलवे बिखेरती दिखाई देगी।अभी हाल में ही एक इंटरव्यू के जरिए तांडव सीरीज के बारे में अपने अनुभव को शेयर किया 

Tandav सीरीज में अपने किरदार के बारे कृतिका कामरा ने बताया

प्राइम वीडियो सीरीज के जरिए दर्शको पर तांडव कितना एंटरटेन कर सकेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।कृतिका ने अपने रोल की विषय में बताया कि वह एक पॉलिटिकल छात्रा सना मीर की भूमिका निभाती नजर आएगी।जोकि कश्मीर से आती है।तांडव सीरीज के अन्य किरदार की तरह सना भी काफी तेज तर्रार रोल में दिखाए देगी।सना को शुरू से ही पत्रकार बनने में रुचि थी जिसके चलते वह कॉलेज कैंपस पॉलिटिक्स में  भी इन्वॉल्व हो जाती दिखाई देती है।

निर्देशक अब्बास अली के बारे में कृतिका  क्या कहना है?

कृतिका ने तांडव सीरीज के निर्देशक का जिक्र करते हुए कहा कि अब्बास अली एक अच्छे निर्देशक है।उनके पिछले प्रोजेक्ट को देखते हुए मैंने अनुभव किया कि तांडव   बेहतरीन ब्लॉकबस्टर सीरीज साबित हो सकती है।इस सीरीज के जरिए पॉलिटिक्स की जड़ों में दबी बुराइयों को दर्शाया गया है।जोकि दर्शको को रोमांचित करने में काफी सफल होगी।अब्बास अली की खूबी यह भी है कि सीरीज की शुरू से अंत तक कि रूपरेखा पहले से तय कर लेते है ।यही कारण है कि तांडव के सभी सीरीज के दृश्य को अच्छे से तैयार किया गया।तांडव सीरीज की शूटिंग के दौरान काफी अच्छा अनुभव मिला।

कृतिका कामरा के राजनीतिक विचार 

तांडव सीरीज के बारे में कृतिका ने कहा कि इस शो काफी अच्छा अनुभव रहा ।अब तक के प्रोजेक्ट में यह मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है।राजनीति चाहे कैंपस की हो यह केंद्र की दोनों कहीं ना कहीं एक दूसरे पर असर डालती है।

कृतिका कामरा का अब तक का सफर

तांडव सीरीज में कृतिका का अभिनय लोगो को कितना पसंद आएगा यह तो इस सीरीज के कामयाबी से ही पता चल सकेगा।कृतिका ने आगे बताया कि वह काफी समय से कुछ अलग और रोमांचक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहती थी ।मेरे पिछले किए गए प्रोजेक्ट से इसका कोई मतलब नहीं है।मैंने पहले जो काम किया है उससे हटके काम करना चाहती थी ।मुझे अपने काम को हमेशा एक नया आयाम देना पसंद आता है।मेरी कोशिश रहती है कि किसी एक किरदार के रूप मेरी पहचान ना बने ।यही सब को देखते हुए मुझे तांडव में सना मीर का कैरेक्टर मुझे काफी पसंद आया ।तांडव सीरीज का समीक्षा को लेकर काफी उत्साहित हूं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *