जैसा कि आपको पता होगा कि बीते दिनों कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर वार छिड़ गई जिसका असर पूरी सोशल मीडिया पर देखने को मिला। अभी हाल में मिली एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर का असर इस कदर हुआ कि कुछ ही समय में दिलजीत दोसांझ के फॉलोअर्स की बढ़ोतरी हो गई। फॉलोवर्स की संख्या लाखों का उछाल आया है।
कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच कृषि बिल को लेकर किया गया एक ट्वीट कंगना के लिए भारी पड़ गया ।इस ट्वीट को किए दो दिन बीत चुके हैं परंतु अब भी लोग कंगना को ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया जता रहे हैं।
कंगना की गलती महज इतनी थी इन्होंने एक वृद्ध महिला किसान के बारे में गलतफहमी हो गई और उनसे जुड़ा एक फेक मैसेज पर रिट्वीट करने की भूल कर दी ।उस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ये ₹100 में प्रदर्शन करने के लिए उपलब्ध रहती है। इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया करते हुए दिलजीत ने ट्वीट किया, बंदे को इतना भी अंधा ना होना चाहिए। इसके बाद कंगना के ट्वीट पर दिलजीत ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया जिसके चलते दिलजीत की फैंस की संख्या में 4 लाख की बढ़ोतरी हो गई।
ट्वीटर वार में कंगना ने दिलजीत को करण जोहर का पालतू कहा
वही दिलजीत ट्वीट में जवाबी तौर पर उन्हें करण जोहर का पालतू और ‘चमचा’ एक ट्वीट में लिखा। इस ट्वीट के बाद दिल जीतने अपने पंजाबी लफ्जों में ट्वीट करने लगे जिसके बाद से अन्य कई बड़े सिलेब्स ने भी दिलजीत के सपोर्ट में ट्वीट करने लगे। आपको यह जानकर हैरत में पड़ जाएंगे इस टि्वटर वॉर में दिलजीत के सपोर्ट में ट्वीट करने वाले सिलेब्स ने भी पंजाबी भाषा में ट्वीट करने शुरू कर दिए थे।
कंगना को भरना पड़ा एक ट्वीट का खामियाजा
कंगना को न केवल दिलजीत से ट्वीटर पर जंग लड़ना पड़ा ।बल्कि उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो चूका गौरतलब है कि कंगना रनौत के खिलाफ एक लीगल केस भी फाइल किया गया है कंगना के ऊपर आरोप लगा है कि उन्होंने ‘किसान मां’ का अपमान अपने ट्वीट के जरिए किया है। इसके लिए उन्हें अकाली दल की ओर से नोटिस प्राप्त हुआ है।