इस आधुनिक युग में सरे काम इंटरनेट के जरिए बहुत जल्दी और आसानी से हो रहा है। jio के कारण आज भारत के कोने कोने इंटरनेट की सुविधा मिल रही है। covid-19 वायरस के कारण Office का काम घर से किया जा रहा है। वही school और college की पढ़ाई भी ऑनलाइन चल रही है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है की जिन स्टूडेंट का ग्रेजुएशन कम्पलीट हो रहा है वो अपने करियर को कैसे आगे बढ़ए और ये भी भी पता लगाने में दिक्कत आ रही है की कौन सी Career के लिए महत्वपुर्ण और अच्छी है। आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे – Top 10 Sites for your Career
करियर बनाने के लिए 10 जरूरी वेबसाइट(Top 10 Sites for your Career)
1. LinkedIN
Linkedin 2002 Founded हुआ, ये एक बहुत ही महतवपूर्ण प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है यहां पर लोग job vacancy, tutorial, job experience, mock test और भी प्रोफेशनल काम किये और शेयर किये जाते है। LinkedIN पर आपको बड़े बड़े कंपनी के CEO , Director , employees आसानी से मिलेंगे।
2. Indeed
indeed एक ऑनलाइन job provider वेबसाइट है। ये लगभग 50 देशो में 28 language में उपलब्ध है। ये 2004 में शुरू हुआ। indeed पर आप resume upload करके अपने मनपसंद जॉब के apply कर सकते है।
3. Monster
Monster एक जॉब सर्च वेबसाइट है ये ऑनलाइन दुनिया में कहीं भी apply कर सकते है। इसके Founder और creator Jeff Taylor है। यहां पर register और login करके अपना प्रोफइल बनाये उसके बाद resume upload करके job के apply कीजिए।
4. Talentsjobs.in
ये India में Delhi NCR, Mumbai, Pune, Noida, Gurugram, Chennai,hyderabad, Bangalore, Kolkata,Noida के लिए job सर्च portal है।
5. JobBait
jobBait ये job portal आपको दुनियाभर में job provide करती है जैसे – Jobs in Abu, Jobs in Surat, UAE, Qatar, Egypt, Lebanon और भी बहुत सी जगह है जहां ये जॉब उपलध्ब की vacancy दिखती है और apply की सुविधा देती है।
6. Careercloud
Careercloud एक जॉब posting वेबसाइट है job seeker and job recruiter दोनों सुविधा देती है। ये Career Test Guide, Podcast, Career Test की भी सुविधा उपलब्ध है।
7. GM4JH. com
GM4JH एक Canadian base ऑनलाइन बेस्ट job सर्च बुक provider कंपनी है और साथ में ये training, teaching guide भी देते है।
8. careerupjob
ये सुविधा देती है internship programs and career development का और frehsers के लिए एक अच्छा option है। इनका office San Francisco, Montreal, Manila, and Singapore में है।
9. Jibberjobber
Jibberjobber एक गजब का job & company track program और साथ में ही career management, entrepreneur videos की सुविधा देते है अगर आप अभी जॉब सर्च कर रहे है तो अभी जाये और login करके इनके features और program देखिए।
10. Glassdoor
Glassdoor पर आप job find कर सकते है और company का status, review कर सबसे अच्छा ये है कंपनी के interview में किस टाइप questions पूछे जाते है वो suggestion भी मिलता है।
अंतिम में (Conclusion)
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरा लिखा ये आर्टिकल करियर बनाने के लिए 10 जरूरी वेबसाइट(Top 10 Sites for your Career) आपको पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो आप मुझे मेल कर सकते है – news@hindikesath.com
और भी आर्टिकल पढ़े –