हिमाचल प्रदेश जो हिमालय में बर्फ से ढकी पहाड़ियों का घर है जो किसी स्वर्ग से काम नहीं, हिमालय की गोद में बसें होने के कारण इसे हिमाचल प्रदेश कहते है। भारत के उत्तर में स्थित राज्य अपने खूबसूरती, प्रकृति और शांत वातावरण के कारण हर साल पुरे दुनिया के लाखो पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। प्राकृतिक सौंदर्य और लोगो की सादगी के अल्वा कुछ बाते ऐसे भी है जिसके कारण हिमाचल पुरे देश में सबसे आगे है तो आइये जानते इस राज्य से जुड़ी कुछ मजेदार बाते और इस जगह के बारे में।
हिमाचल प्रदेश वास्तव में हिम यानि की बर्फ का घर है सर्दियों के दौरान यहां की सभी जगह बर्फ की सफ़ेद चादर में लिपटे रहती है हिमपात के साथ यहां सीधे तौर पर जीवन की सुख समृद्धि जुडी हुई है। मुख्य रूप से देवभूमि के नाम से लोकप्रिय ये राज्य यहां आने वाले पर्यटक के लिए स्वर्ग है। और यहा की राजधानी शिमला पुरे भारत में प्रशिद्ध है। वैसे जम्मू कश्मीर के बाद हिमाचल प्रदेश दूसरा ऐसा राज्य है जहां की राजधनी दो शहरों में बाटा हुआ है, गर्मी के दौरान यहां की राजधानी शिमला और शर्दी के दौरान यहां की राजधानी को बदल कर धर्मशाला को कर दी जाती है। हिमाचल में हिंदी, कांगरी , पंजाबी , डोगरी , किन्नौरी और पहाड़ी मुख्य भाषा बोली जाती है।
वैसे तो हमने बहुत जान लिया हिमाचल प्रदेश के बारे में अब बात करते है की हिमाचल प्रदेश की ऐसी कौन सी जगह है जो सबसे जायदा मशहूर है घूमने के उदेश्य से।
हिमाचल प्रदेश के 10 सबसे खास पर्यटन स्थल की सूची(Top 10 Himachal Pradesh Tourist Places In Hindi)
10. कसोल (Kasol)
कसोल जो हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा गाँव है जो पार्वती नदी के किनारे बसा हुआ है, कसोल को मिनी इज़राइल भी बोला जाता है क्युकी यहां काफी इजऱायली मूल के लोग रहते है। कसोल में Tosh, Manikaran Gurudwara देखने लायक जगह है अगर आप ट्रैकिंग का शौक रखते है तो kheerganga trek और sar pass trek कर सकते है। कसोल का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन 140 किलोमीटर दूर Joginder Nagar Railway Station(Code – JGNX) है सबसे करीबी मुख्य रेलवे स्टेशन 270 किलोमीटर दूर Chandigarh railway station(Code – CDG) और bhuntar airport यहां का सबसे करीबी 30 किलोमीटर दूर हवाईअड्डा है। सबसे अच्छा समय हिमाचल घूमने का मार्च से जुलाई है लेकिन स्नोफॉल के लिए नवंबर से फेब्रुअरी है।
9. Kullu (कुल्लू )
Kullu एक बहुत ही प्रचलित खुशनुमा घाटी है जहा घूमने के साथ water boat का भी आनंद लिया जा सकता है, Kullu को भारत की सबसे अच्छी वादियों में गिना जाता है इसका कारण आप जब Kullu जाएंगे तो आपको पता चल जायेगा। Kullu में घूमने के लिए Manikaran, Naggar Castle, Raghunathji Temple, Raison, Dhakpo Shedeupling Monastery, Great Himalayan National Park, Jamula Temple, Bijli Mahadev Temple, Kheer Ganga और Tirthan Valley देखा जा सकता है।
सबसे करीबी रेलवे स्टेशन 100 किलोमीटर दूर Joginder Nagar Railway Station(Code – JGNX) है सबसे करीबी मुख्य रेलवे स्टेशन 250 किलोमीटर दूर Chandigarh railway station(Code – CDG) और bhuntar airport(Code – KUU) यहां का सबसे करीबी 10 किलोमीटर दूर हवाईअड्डा है।
8. कसौली(kasauli)
कसौली 2 किलोमीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ एक हिल स्टेशन है, कसौली की वातावरण और हवा को इतना पवित्र मन जाता है की डॉक्टर भी मरीजों को सलाह देते है की थोड़ा समय आप कसौली में बिता कर आइये। कसौली में घूमने के लिए Gilbert Trail, Sunset Point, Manki Point, Christ Church, Sunrise Point, Gurkha Fort, The Mall Road, Kasauli Brewery, Timber Trail Resort और Central Research Institute है। ये अपनी वाइन के लिए भी प्रशिद्ध है।
कसौली का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन 25 किलोमीटर दूर Kalka railway station(Code – KLK), मुख्य रेलवे स्टेशन 50 किलोमीटर Chandigarh railway station(Code – CDG) और हवाईअड्डा 60 किलोमीटर Chandigarh airport(Code – IXC) है।
7. काँगड़ा घाटी (kangra Valley )
काँगड़ा घाटी जो हिमाचल प्रदेश की दिलकश घाटी है, इस घाटी में आपको कुदरती नजरो के साथ कुदरत के अनोखा करिश्मा देखने को मिलेगा। यहां के ज्वाला देवी मंदिर में जोति की पूजा की जाती है जो अपने आप जावलित है साथ ही साथ यहां के Kangra Fort, Brajeshwari Temple, Baijnath Temple, Jwala Devi Temple, Chamunda Devi Temple, Kareri Lake Masrur, Pragpur Village Kangra Art Museum, Palampur, Kaleshwar Mahadev Temple, Haripur, Tashi Jong Monastery, Mcleodganj, Taragarh Palace, Andretta, Gyuto Monastery, Bhagsu Waterfall और Triund भी काफी प्रशिद्ध है।
यहां Kangra railway station(Code -KGRA) है, सबसे करीबी रेलवे स्टेशन 110 किलोमीटर Pathankot(Code – PTK) और हवाईअड्डा 15 किलोमीटर Knagra Airport(Code – DHM) है।
6. स्पीति घाटी (Spiti Valley)
स्पीति घाटी अपनी खूबसूरती और ट्रैकिंग के लिए प्रशिद्ध है, स्पीति घाटी को ट्रैकिंग का हब माना जाता है। स्पीति घाटी में Key Monastery, Chandratal Lake, Kunzum Pass, Tabo Monastery, Pin Valley National Park, Kibber, Tabo Caves, Spiti River, Suraj Tal और Nako Village घूमने लायक जगह है।
Spiti Valley का रेलवे स्टेशन 330 किलोमीटर दूर Joginder Nagar Railway Station(Code – JGNX) है, करीबी मुख्य रेलवे स्टेशन 480 किलोमीटर दूर Chandigarh railway station(Code – CDG) और 240 किलोमीटर दूर bhuntar airport(Code – KUU) उपस्थित है।
5. सोलन(Solan)
सोलन पर्यटन के लिए खास जगह तो है लेकिन खेती के मामले में ये भारत की मुख्य जगह में से एक है, जी हाँ सोलन को यहां की जा रही mushroom और tamatar के कारण mushroom city और city of red gold भी का जाता है।
अगर आप जाये तो Bon Monastery, Christ Church, Shoolini Mata Temple, Moksha Himalaya Spa, Dagshai Jail Museum, Kalka-Shimla Toy Train, Kuthar Fort, Gilbert Trail, Solan Brewery और Darlaghat जरूर देखे।
Solan में एक छोटा सा सोलन रेलवे स्टेशन (Code – SOL) है, करीबी मुख्य रेलवे स्टेशन 60 किलोमीटर दूर Chandigarh railway station(Code – CDG) और 50 किलोमीटर दूर शिमला airport(Code – SLV) उपस्थित है।
4. धर्मशाला(Dharamshala)
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश की एक उमदा जगह है जो ऊंचे ऊंचे बर्फीली पहाड़ियों से घिरी हुई है। यहां पर देवदार के घने जंगल है जो धर्मशाला के हवा को शुद्ध तो करते ही है और साथ में इस शहर के सौंदर्य को निखारते है।
यहां पर Tsuglagkhang Complex, Namgyal Monastery, Masrur, McLeod Ganj,Kareri Lake, Gyuto Monastery, Kangra Museum, Kangra Fort, Dal Lake और Naddi Village घूमने के लिए उत्तम है।
इस शहर का रेलवे स्टेशन 85 किलोमीटर Pathankot(Code – PTK), करीबी रेलवे स्टेशन 20 किलोमीटर Kangra railway station(Code -KGRA) और और हवाईअड्डा 14 किलोमीटर Knagra Airport(Code – DHM) है।
3. डलहौज़ी (dalhousie)
इस शहर का नाम 19 वी शदी के एक अंग्रेज़ गवर्नर के ऊपर रखा गया है। यहां पर घूमने के लिए Khajjiar, Satdhara Falls, Panchpula, Kalatop Khajjiar Sanctuary, Dainkund Peak, Bakrota Hills, Subhash Baoli, Chamba और Ganji Pahari काफी प्रशिद्ध है।
डलहौज़ी का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन 80 किलोमीटर Pathankot(Code – PTK)और हवाईअड्डा भी 85 किलोमीटर Pathankot(Code – IXP) में है।
2. शिमला (Shimla)
शिमला हिमाचल प्रदेश की की राजधानी है और एक बहुत ही प्रशिद्ध हिल स्टेशन है , शिमला एक घनी आबादी वाला हिल स्टेशन जिसके कारण यहां पर हर प्रकार की सुख सुविधा उपलब्ध है और फैमिली के लिए ये एक नमी जगह है।
घूमने के लिए आस पास काफी जगह है जैसे The Ridge of Shimla, Kufri, Green Valley, Jakhoo Hill, Chail, Kiala Forest, Himalayan Bird Park, Christ Church, Viceregal Lodge, Summer Hills, Indian Institute of Advanced Studies, Annandale, Jakhoo Hill, The Shimla State Museum, Naldehra Peak, Kali Bari Temple, Chadwick Falls, Mall Road, The Scandal Point, Ridge, Shaily Peak, Johnnie’s Wax Museum, Jubbal Palace, Rothney Castle, Theog और Shimla Reserve Forest Sanctuary.
Shimla रेलवे स्टेशन (Code – SML), सबसे करीबी रेलवे स्टेशन Chandigarsh 100 किलोमीटर (Code – CDG) aur Shimla हवाईअड्डा 17 किलोमीटर (Code SLV) है।
1. मनाली (Manali)
मनाली पुरे भारत का बहुत ही चर्चित हिल स्टेशन है और इसको हनीमून कैपिटल भी बोला जाता है। मनाली बर्फ एडवेंचर के लिए प्रशिद्ध है। मनाली में घूमने के लिए Hidimba Devi Temple, Solang Valley, Jogni Waterfalls, Old Manali, Museum of Himachal Culture and Folk Art, Tibetan Monastery, Nehru Kund, Manali Wildlife Sanctuary, Rohtang Pass Manali, Kothi, Beas Kund Trek, Vashisht Baths, Chandratal, Baralacha Trek, Great Himalayan National Park और Hampta Pass Trek है।
मनाली का रेलवे स्टेशन 140 किलोमीटर दूर Joginder Nagar Railway Station(Code – JGNX), 290 किलोमीटर दूर Chandigarh railway station(Code – CDG) करीबी रेलवे स्टेशन है और हवाईअड्डा 50 किलोमीटर bhuntar airport(Code – KUU) है।
हिमाचल प्रदेश से जुड़ी कुछ सवाल और जवाब (FAQs) –
उत्तर. हिमाचल प्रदेश उत्तर में जम्मू कश्मीर, दक्षिण में उत्तर प्रदेश और पश्चिम में पंजाब से घिरा है।
उत्तर. 25 जनवरी 1971 को भारत का अठारहवाँ राज्य घोषित हुआ और हिमाचल प्रदेश सरकार का गठन हुआ था।
उत्तर. गर्मी में इसकी राजधानी शिमला और सर्दी में इसकी राजधानी धर्मशाला होती है।
उत्तर. इस प्रदेश में पुरुष ‘दोहड़ू’ और स्त्रियां ‘ढियाठु’ पहनती है।
Maine apka Facebook page follow kiya aur apki di gayi jankari bahaut sahi hai, apne himachal place ko ache se describe kiya hai ..nice
Nice information for Himachal trip and it’s very helpful 😊
Thank you for comment.
Hi, Main kangra ka rahne wala hun aur apne achi tarah se information di hai. 🙏
Shivam ji, bhaut bhaut dhanyawad
Nice information, please write content on shimla trip from Lucknow to Shimla.
Thanks and keep it up.
Thanks for comment and we are start write content on Lucknow to Shimla ASAP to live.