आज के समय में हर कोई चाहता है की एक अच्छी नौकरी मिले और अच्छी नौकरी पाने के लिए Interview में अच्छे से perform करना जरुरी होता है। Interview एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा आप एक अच्छी नौकरी पा सकते है। अब सवाल ये उठता है की Interview की तैयारी कैसे करे और किस website का उपयोग करे। आज के इस ब्लॉग में मैं आपको Interview Preparation के लिए 15 कमाल की वेबसाइट की जानकारी दूंगा।
Top 13 Sites for Interview Preparation:
Glassdoor
वैसे तो बहुत सी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन इंटरनेट और google play store पर उपलब्ध है जो आपको interview और job खोजने में मदद करते है लेकिन उसमे Glassdoor को सबसे नंबर एक पर रखा गया है। इस एप्लीकेशन के उपयोग से आप job की तालश और interview की तैयारी आसानी से कर सकते है।
Glassdoor का interface बहुत सरल है। इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए google play store पर जाये और वहा पर glassdoor लिख कर सर्च करे सबसे ऊपर आपको मिलेगा , फिर डाउनलोड करे और अकाउंट बना ले, अब आप जिस कंपनी में इंटरव्यू देना चाहते है उसका नाम सर्च बार में लिखे फिर एंटर कर दे अब आपके सामने उस कंपनी की सारी इनफार्मेशन सामने दिखेगी।
इसमें आपको कंपनी के review, facility, founded date, job option , interview question type और भी बहुत सी इनफार्मेशन देखने को मिलेगा।
Zety Blog
Zety Blog इस वेबसाइट का उपयोग resume, CV और cover letter बनाने में किया जाता है। इस वेबसाइट की हेल्प से आप कैसे resume कैसे बनाये की कंपनी में interview के लिए चुन लिया जाये तो आपको यहां मदद मिलेगी।
HackerRank
HackerRank बहुत ही लोकप्रिय वेबसाइट है Java, C ,C++, PHP, Python, SQL, JavaScript प्रोग्रामर के लिए। यहां पर डेवलपर्स competitive प्रग्रम्मिंग के सवाल को हाल करते है।
Quora
कैलिफोर्निया की बेस्ट सोशल मीडिया कंपनी Quora बहुत ही मशहूर वेबसाइट है सवाल जवाब के लिए। Quora पर हर प्रकार के श्रेणी सवाल जवाब होते है और ये बहुत भाषा में इंटरनेट पर उपलब्ध है।
Ambitionbox
Ambitionbox कंपनी 2015 Founded है इसकी parent कंपनी है Info Edge, Ambitionbox जायदातर experience employee करते है क्युकी यहां आपको कंपनी के review, facility, founded date, job option , interview question और भी जानकारी मिलती है।
AceTheInterview
बहुत सी वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है जो कठिन कौशल को मजबूत करने में मदद करती हैं: प्रोग्रामिंग, अकाउंटिंग, फाइनेंस, एसक्यूएल, राइटिंग, मैथ आदि। इस वेबसाइट पर हर प्रकार के संसाधन मिलेंगे जो इंटरव्यू में मदद करेंगे। यहाँ आपको अपने साक्षात्कार की तैयारी में सुधार के लक्ष्य के साथ अपने उद्योग की अवधारणाओं के बारे में लिखने और बात करने के लिए उपकरण देता है!
Geeksforgeeks
Geeksforgeeks एक उत्तम श्रेणी की वेबसाइट जो programmer के लिए बहुत उपयोगी है। इस वेबसाइट आपको मुफ्त में टुटोरिअल, इंटरव्यू सवाल जवाब, कंपनी में बीते सत्र में पूछे गए सवाल के लिस्ट और भी बहुत जानकारी मिलेगी।
Leetcode
LeetCode आपके कौशल को बढ़ाने, अपने ज्ञान का विस्तार करने और तकनीकी साक्षात्कार के लिए तैयार करने में आपकी मदद करने के लिए सबसे अच्छा मंच है।
Gainlo
Gainlo एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो लोगों को Google, Facebook, Amazon जैसी शीर्ष कंपनियों के अनुभवी साक्षात्कारकर्ताओं के साथ साक्षात्कार की अनुमति देता है
Careercup
CareerCup के साक्षात्कार वीडियो आपको तकनीकी साक्षात्कारों पर वास्तविक जीवन का नज़रिया देते हैं। इन अनस्क्रिप्टेड वीडियो में, देखें कि अन्य उम्मीदवार कठिन प्रश्नों को कैसे संभालते हैं और साक्षात्कारकर्ता उनके प्रदर्शन के बारे में कैसे सोचता है।
Codercareer
कोडर कैरियर: Google, Amazon, Facebook, Microsoft, आदि से साक्षात्कार के कोडिंग प्रश्नों पर चर्चा करना।
Indiabix
इस वेबसाइट पर आप साक्षात्कार, प्रतियोगी परीक्षा और प्रवेश परीक्षा के लिए स्पष्टीकरण के साथ योग्यता प्रश्न और उत्तर जानें और अभ्यास कर सकते है।
हेलो दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको मेरा ये टॉपिक 13 Interview Preparation website की जानकारी पसंद आयी होगी। अगर किसी भी प्रकार का सुझाव या फिर कुछ जानकारी हमसे आप चाहते है तो हमें comment box में लिख कर जरूर बताये। धन्यवाद।
और भी जाने :-
-Amancio Ortega Biography In Hindi: अमान्सियो ओर्टेगा
-Larry Ellison Story in Hindi | लैरी एलीसन का जीवन परिचय
-मुकेश अंबानी की कहानी(Story of Mukesh Ambani in Hindi)
-लैरी पेज की कहानी(Story of Larry Page in Hindi)
-मार्क जुकरबर्ग की कहानी(Story of Mark Zuckerberg in Hindi)
-गेट्स अमीर शख्स की कहानी(Story of William Henry Gates in Hindi)
-बर्नार्ड अर्नोल्ट अमीर शख्स की कहानी(Story of Bernard Arnault in Hindi)
-एलोन मस्क दुनिया के अमीर शख्स की कहानी(Story of Elon Musk in Hindi)
-जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कहानी(Story of Jeff Bezos in Hindi)
-2021 दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट(richest man in the world in Hindi)
-महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया(housewife business ideas in Hindi)
-Dhani Card क्या है? Dhani Pay card Benefits in Hindi
इस जानकारी से मेरा बहुत फायदा हुआ धन्यवाद, आपका ब्लॉग हिंदी में मुझे आपकी लिखने का तरीका बहुत ही अच्छा लगा