भारत में स्मार्टफोन का शौक रखने वाले यूजर्स के खुशखबरी है की लावा बी यू बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है।आपको बता दे की लावा बी यू के समार्टफोन को ‘ महिला केंद्रित ‘ के लिए विपणन होता है।अब बात है इस स्मार्टफोन के डिजाइन की तो यह रोज पिंक बैंक कवर के साथ ही इसमें क्रिस्टल-स्टडेड कैमरा इसके और भी अधिक आकर्षक बना देते है।यूजर्स को इसकी खरीदारी के लिए बहुत अधिक खर्च नहीं नहीं करना पड़ेगा ।भारत में यह मात्र 6,888 रखी गई है।इसी कीमत पर आपको अन्य स्मार्टफोन भी मिल जायेगे जिनमें रियलमी सी 11 और पोको सी 3 भी शामिल है फिलहाल आपको बता दे कि भारत के यूजर्स को लावा बी यू की खरीदारी वो कब तक कर सकेगे इस विषय में कोई विशेष सूचना अब तक जारी नहीं की गई है।लेकिन बहुत की जल्द लावा बी यू के स्मार्टफोन यूजर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से प्राप्त होगा।
Lava BeU के बेहतरीन फीचर्स
लावा बी यू स्पेक्स में खास बात यह भी है कि इसमें यूजर्स को ऑक्टा-कोर यूनिसोक SC9863A और SoC और IMG8322 GPU को शामिल किया गया है।यह क्वालकॉम और मीडियाटेक के विपरीत ,UNISOC अधिकतम छाया में संचालित होता है,SC9863A मीडियाटेक हेलियो p22 के अतिरिक्त क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 के साथ व्यापार करने में सक्षम होने के साथ ही साथ यह 6 इंच के आईपीएस एलसीडी पैनल के सहित यूजर्स को उपलब्ध होगा। और 4,000mAh के माध्यम से संचालित किया जाता है।लावा बी यू की बैटरी जोकि एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट के द्वारा चार्ज करने की आवश्यकता होती है।
Lava BeU सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेस्ट चॉइस
लावा बी यू 2 जीबी रैम और 32 जीबी इसकी स्टोरेज कैपेसिटी रखी गई है।यूजर्स अपनी आवश्यकता के हिसाब से माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 256GBतक बढ़ा सकते है।इसके साथ ही रियर कैमरा ऐरे में 13MP के प्राइमरी सेंसर दिए है को 2MP माइक्रो लेंस की सहायता से असिस्ट किया गया है ।इसके साथ यूजर्स को फोटो क्लिक के लिए 8MP मॉड्यूल सेल्फी और वीडियो कॉल दोनों के लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।आप शायद इस बात से अनजान होगे की रियलमी और श्याओमी के समान – -निर्दिष्ट प्रसादों में काफी असंगत है।अपने शायद लावा बी यू में बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड गो को चलाने हेतु इस तथ्य के वजह से एआई-संचालित सुविधा का इसमें कुछ अभाव है।
Introducing Lava BeU, a phone crafted specifically for the modern free spirited woman, bringing classy design, 13MP+2MP rear camera, 8MP selfie camera and an in-built safety app, all together in one phone.
Now available at INR 6,888
Know More : https://t.co/q8mQfbjM36 pic.twitter.com/tpxY1cHDpg
— Lava Mobiles (@LavaMobile) December 22, 2020
#Lava #BeU launched in #India with Rs 6,888 pic.twitter.com/DbRcwcoAQE
— The Gadgets Area (@AreaGadgets) December 23, 2020