पासपोर्ट के प्रकार: दोस्तों विदेश यात्रा करने के लिए पासपोर्ट एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. अगर आप देश के बाहर यात्रा करना चाहते है तो यही पासपोर्ट आपके भारतीय होने की पहचान होता है। देश के अंदर यात्रा के लिए पासपोर्ट जरुरी नहीं है।
पासपोर्ट नीले, सफेद, मैरून और नारंगी कलर के होते है और मैं आपको आज इनके बारे में बताने जा रहा हूँ।
पासपोर्ट के प्रकार और उनकी पूरी जानकारी –
नीले रंग का पासपोर्ट:
ये पासपोर्ट भारत के आम नागरिक को दिया जाता है. इस पासपोर्ट के मदद से विदेश में आपकी पहचान की जाती है की एक भारतीय नागरिक है। इस पासपोर्ट में आपकी फोटो, जन्म स्थान, जामतिथि, पता और आपके हस्ताक्षर और भी जानकारी मौजूद होती है।
नारंगी रंग का पासपोर्ट:
इस पासपोर्ट भारत सरकार ने केवल निर्धारित लोगो देने नियम बनाया है जैसे की – जो व्यक्ति 10 वी कक्षा तक पढ़े है. या फिर जो मजदुर बाहर काम करने जाते है। इस पासपोर्ट उस व्यक्ति की सभी जानकारी मौजूद होती है उसके दिशानिर्देश के लिए।
सफेद रंग का पासपोर्ट:
भारत सरकार ने सफेद रंग का पासपोर्ट केवल सरकारी पदाधिकार के लिए बनाया है। यह केवल government official को इश्यू किया जाता है जोकि उनकी identity दर्शता है। इनमे एते है – कस्टम चेकिंग के लिए, या फिर सरकारी कामकाज के लिए विदेश यात्रा।
मैरून रंग का पासपोर्ट:
इस पासपोर्ट को उन भारतीय को जारी किया जाता है जो विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व करते है। और आपको बता दे की मैरून रंग का पासपोर्ट धारक पर मुकदमा दर्ज करना आसान नहीं है। इस पासपोर्ट धारक को अन्य पासपोर्ट की तुलना में वीजा की जरुरत नहीं होती है।
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी पासपोर्ट के प्रकार – नीले, सफेद, मैरून और नारंगी कलर के पासपोर्ट का सही मतलब क्या है. पूरी तरह से समझ में आ गया होगा अगर आपको इसमें कोई जनकारी सही नहीं लगती तो कृपया हमें कमेंट करके बताये। धन्यवाद।
और भी पढ़े हिंदी में –
12th Commerce के बाद आप किन किन कोर्स को चुन सकते है?
12th नॉन मेडिकल के बाद क्या क्या कोर्स आप चुन सकते है?
आर्ट्स स्ट्रीम में 12वीं के बाद सबसे अच्छे कोर्स कौन से हैं?
10वीं (हाई स्कूल) पास करने के बाद आप क्या क्या कर सकते है?
दुनिया में सबसे कठिन पाठ्यक्रम(Toughest Course in the World)
भारत में शीर्ष 10 सबसे कठिन परीक्षा(Top 10 toughest examination in India)
SSC(Staff Selection Commission)क्या है?