क्या आपने कभी Social Bookmarking का नाम सुना है? Social Bookmarking के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट के लिए अच्छा Backlink बना सकते हैँ। आज आप जानेंगे कि Social Bookmarking क्या है? और इसके क्या फायदे हैं।
Social Bookmarking क्या है?
Social Bookmarking SEO का एक हिस्सा है। जब आप किसी भी सोशल मीडिया साइट पर अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या फिर अपनी किसी वीडियो का लिंक शेयर करते हैं तो इसे Social Bookmarking कहा जाता है।
अक्सर ऐसा होता है, कि बहुत से लोग अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट में उच्च गुणवत्ता वाले कंटेंट और सामग्री लिखते हैँ। लेकिन फिर भी आप अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग को Google Search Engine पर अच्छी रैंक नहीं दिला पाते।
इसलिए यदी आप Social Bookmarking तकनीक का इस्तेमाल करते हैं , तो इससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने लगता है। यह तो आप जानते ही हैं, कि यदि आप अपनी किसी भी वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर कार्य कर रहे हैं तो उसका प्रमोशन करना भी बहुत आवश्यक होता है। जिससे कि आप उससे अच्छा पैसा कमा सकें। इसके लिए यदि आप Social Bookmarking का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होता है।
आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का फायदा यह होता है, कि इस पर आपको अच्छा खासा ट्रैफिक मिलना शुरू हो जाता है। क्योंकि जब आप किसी भी साइट पर अपनी वेबसाइट का लिंक शेयर करते हैं तो आपकी साइट पर Backlink बन जाता है। आपकी वेबसाइट पर ट्राफिक बढ़ने से Google Search Engine पर आपकी वेबसाइट टॉप वेबसाइट में रैंक करने लगती है।
Social Bookmarking के फायदे :
जैसा कि आपने जाना कि Social Bookmarking का इस्तेमाल करने से आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है। जिससे आप की वेबसाइट या फिर ब्लॉग गूगल सर्च इंजन पर टॉप वेबसाइट की लिस्ट में आ जाती है। तो आइए जानते हैं, कि Social Bookmarking से और क्या-क्या फायदे होते हैं।
- जब कभी भी आप किसी पॉपुलर वेबसाइट पर अपने वेबपेज का लिंक शेयर करते हैं तो उस वेबसाइट पर विजिट करने वाले user आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर जाकर आपकी पोस्ट को पढ़ते हैं। यदि user को आपकी पोस्ट पसंद आती है, तो वह उसे शेयर कर सकता है, जिससे कि आपकी पोस्ट वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है।
- किसी भी वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट का लिंक शेयर करके आप अपनी domain authority को भी बढ़ा सकते हैं
- इसका एक और फायदा यह भी है, कि आप अपनी वेबसाइट पर Relevant Keyword का भी उपयोग कर सकते हैं।
- Social Bookmarking के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग के बारे में लोगों तक अधिक से अधिक जानकारी पहुंचा सकते हैं।
- Social Bookmarking का सबसे अच्छा फायदा यह भी है, कि इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का मुफ्त में प्रमोशन कर सकते हैं। यानि कि इसके लिए आपको किसी प्रकार का भुगतान करने की आवश्यकता भी नहीं होती।
- Social Bookmarking के माध्यम से आपके Keyword की रैंकिंग भी अच्छी होती है।
- Social Bookmarking के माध्यम से आप अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट के लिए हाई क्वालिटी का बैकलिंक भी बिल्ड कर सकते हैं।
- Social Bookmarking की तकनीक SEO की सबसे बेहतर तकनीक है।
मैं आशा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल “Social Bookmarking से क्या फ़ायदे है? SEO के नजरिए से क्यों है, इतना ख़ास” से Social Bookmarking के बारे में आपको समझ आ गया होगा। अगर कोई सवाल है तो हमें comment के द्वारा बता सकते है।
Read –
SMO क्या है, SMO क्यों उपयोग करते है, और इसके क्या फ़ायदे है?
SEO क्या होता है top पर रैंक करने के लिए SEO क्यों है जरुरी, जानिए SEO से जुड़ी पूरी जानकारी
Top 5 most useful mobile application for your smartphone in Hindi
5 बेस्ट मोबाइल कैमरा एप्लीकेशन (Top 5 Best Android Camera Application)
T20 World Cup के तारीखों का ऐलान। 17 अक्टूबर से UAE के ओमान मे खेले जाएंगे सारे मैच।
10 बेस्ट वीडियो एडिटिंग मोबाइल ऐप ( Top 10 best video editing mobile application)
अगर हम डायरेक्टरी सबमिशन साईट पर link share करते है तो क्या हमारी वेबसाइट में ट्राफिक आयगा क्या /..
Yes, traffic ayega lekin directory submission sahi se karne par, professional bloggers bolte hai ki directory submission nhi kaam karta but mujhe to fayda hota hai iska
Thanks For We Providing Very Useful Information About SEO