Twitter app पर किस चीज के लिए शुल्क देना होगा आइए जानते है।

Twitter app पर किस चीज के लिए शुल्क देना होगा आइए जानते है।

दोस्तों आप यह खबर सुनकर हैरान हो गए होंगे कि अब ट्विटर चलाने के लिए भी पैसा देना होगा। जैसा की आप सभी ट्विटर ऐप के बारे में जानते हैं कि यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और एक बेहतरीन मनोरंजन का साधन है।
यह एक ऐसा ऐप है जिस पर दुनिया भर के सेलिब्रिटीज का अकाउंट बना रहता है और उनके अच्छे खासे followers होते हैं।
Elon Musk यह नाम दुनियाभर में प्रचलित और लगातार ट्रेंडिंग में चल रहा है। जी हां दोस्तों एलन मस्क के बारे में किस को नहीं पता होगा। यदि कोई ऐसा भी है जिसको पता नहीं है तो उसको इस आर्टिकल के माध्यम से पता चल जाएगा।
न्यूज़ के अनुसार न्यूज़ के अनुसार अब हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि ट्विटर पर किस चीज के लिए शुल्क देना होगा और क्या क्या शर्ते लागू की गई है।
आइए जानते हैं एलॉन मुस्क के बारे में

Elon Musk कौन है?

Elon का पूरा नाम Elon Reeve Musk जो की FRS एक बिजनेस मैग्नेट और निवेशक है। वह spacex के संस्थापक, CEO और मुख्य अभियंता हैं। Elon Musk टेस्ला इंक. के एंजेल निवेशक, CEO और उत्पाद वास्तुकार भी है। बोरिंग कंपनी के संस्थापक भी यही है। NEURALINK और OPENI के सह-संस्थापक, मस्क फाउंडेशन के अध्यक्ष भी Elon Musk है।

अभी हाल ही में ट्विटर को खरीदने(44 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदा) और मुंह मांगी रकम देने वाले एलोन मस्क ट्विटर के मालिक बन चुके हैं और पूरा ट्विटर इनके अंडर में है।

किस प्रकार का शुल्क ट्विटर के लिए देना होगा?

जैसा कि हम सभी आ जानते हैं कि ट्विटर के बारे में लगातार खबर आती रहती है और कुछ ना कुछ बदलाव होते रहते हैं।
अभी हाल ही में एलोन मस्क द्वारा यह फैसला लिया गया है कि ट्विटर पर जिनके Blue Tick वाले अकाउंट है उसके लिए $8 यानी 660 रुपए
शुल्क लागू किया गया है। जिससे कि सभी यूजर्स बौखला गए हैं।

इन यूजर्स को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत ₹719 प्रति माह बताई गई है। यानी भारतीय यूजर्स को वेरिफिकेशन टिक के लिए हर महीने ₹719 चुकाने होंगे नहीं तो उनका वेरिफिकेशन टिक हट जाएगा।

ट्विटर से जुड़ी अन्य खबर क्या है?

एलॉन मुस्क टि्वटर के मालिक बनते ही ट्विटर के लिए अहम फैसला लिया। बतौर ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने अपने ऑफिस के पहले दौरे में ही कुछ कर्मचारियों को अपनी कंपनी से निकाल दिया। उन कर्मचारियों में से तीन या चार भारतीय मूल के निवासी जैसे पराग अग्रवाल पहले टि्वटर के सीईओ के रूप में कार्यरत थे और CFO Ned Segal and legal policy head Vijaya Gadde की भी छुट्टी कर दी।

Elon Musk ने कहा वो सभी अकाउंट suspend कर दिया जाएगा जो अपनी identity change करेगा। यदि कोई Parodi अकाउंट है तो उसपर clear लिखा होना चाहिए कि वो Parodi account है, नही तो वो अकाउंट suspend कर दिया जाएगा जो किसी और का Name या photo use कर रहा होगा।

एलोन मस्क ने ट्विटर क्यों खरीदा?

एलोन मस्क का दावा है कि वह मानवता की मदद के लिए ट्विटर खरीद रहे हैं क्योंकि अरबपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को संभालने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित किया है। एक ट्वीट में, श्री मस्क ने कहा कि उन्होंने फर्म को अधिक पैसा बनाने के लिए नहीं खरीदा। मैंने इसे मानवता की मदद करने की कोशिश करने के लिए किया, जिसे मैं प्यार करता हूं। ऐसा एलोन मस्क द्वारा बयान दिया गया।

You May Also Read:-

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *