जब भी किसी वेबसाइट को ऑनलाइन करना हो तो हमें होस्टिंग की जरुरत होती है। किसी भी प्रकार की वेबसाइट को इंटरनेट पर दिखने के लिए हमें डोमेन और होस्टिंग की जरुरत होती है। आज इस ब्लॉग के द्वारा मैं आपको बताने वाला हूँ की होस्टिंग क्या है, ये कितने प्रकार के होते है और इससे कहा से कैसे खरीदे ।
होस्टिंग क्या है (What is Web Hosting)
वेब होस्टिंग एक प्रकार की इंटरनेट सर्विस है जो आपके वेबसाइट को इंटरनेट में एक जगह देता है जिसके कारण वेबसाइट इंटरनेट पर दिखती है। और इंटरनेट में स्पेस खरीदने के लिए एक डोमेन होना जरुरी है।वेब होस्टिंग सर्विस बहुत सी कंपनी देती जैसे – Namecheap, Godaddy, Bluehost, Dreamhost, HostGator, Hostinger, A2 Hosting, GreenGeeks, WP Engine, Inmotion, SiteGround, Nexcess, etc. और इन्हे वेब होस्ट कहते है।
होस्टिंग कितने प्रकार का होता है (Type of the Web Hosting)
आपको वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते है ये जानकारी अवस्य होना चाहिए क्युकी तभी आप जान पाएंगे की कौन सी होस्टिंग सर्विस आपके बेस्ट होगा। आज के समय में वेब होस्टिंग मुख्यतः 5 प्रकार बहुत जयादा इस्तेमाल किया जाता है –
- Shared Hosting.
- VPS Hosting.
- WordPress Hosting.
- Dedicated Hosting.
- Cloud Hosting.
अब हम एक-एक करके इनके बारे में जानेंगे की कौन होस्टिंग सर्विस किस लिए और किस प्रकार उपयोग किया जाता हैं।
1. Shared Web Hosting
शेयर्ड होस्टिंग जैसा की आपको नाम से पता चल रहा है की ये शेयर सर्विस है। शेयर्ड होस्टिंग एक ही सर्वर है जहां पर हजारो वेबसाइट एक ही सर्वर पर लाइव किया जाता है। इस टाइप के होस्टिंग जादायतर न्यू स्ट्रटअप उपयोग करते है.
2. VPS Hosting
VPS का फुल फॉर्म है Virtual Private Server और इसे Virtual Dedicated Server भी कहते है। जैसा की आप नाम से अंदाजा लगा ले रहे होंगे की ये एक ऐसी होस्टिंग सर्विस है जंहा पर आपको सारा कंट्रोल मिलता जैसे आपको अपने कंप्यूटर पर मिलता है।
3. WordPress Hosting
WordPress होस्टिंग एक प्रकार की shared hosting ही है, ये केवल वर्डप्रेस के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें आपके सर्वर को WordPress के लिए configure किया गया है। इसकी एक और विषेशता है इसमें पहले से महतवपूर्ण plugins दिए होते है जैसे – SEO toolkit, Cache Clear Plugin, WordPress toolkit के साथ और भी महत्वपूर्ण टूल्स उपलब्ध हैं ।
4. Dedicated Hosting
Dedicated Hosting एक ऐसी होस्टिंग है जंहा पर आपको सर्वर पर पूरा नियंत्रण मिलता है। और इस सर्वर की सबसे खास बात ये है इसमें आपको उच्च लेवल सुरक्षा प्रदान की जाती है।
5. Cloud Hosting
आजकल Cloud Hosting बहुत ही पॉपुलर हो रही है। ये Hosting से VPS Hosting ज्यादा स्केलेबल है। Cloud Hosting की खास बात ये है की इसमें डाउनटाइम बिलकुल न के बराबर है। Cloud Hosting में अगर एक सर्वर डाउन है तो ये दूसरे सर्वर का उपयोग करता है।
मैं आशा करता हूँ की आपको ये लेख जरूर समझ में आया होगा अगर आपको किसी भी प्रकार की मदद या इंफोमशन चाहिए Web Hosting से जुडी हुई तो आप हमें मेल करेऔर अगर आपको इस लेख में कुछ भी समस्या नजर आये तो कमेंट जरूर करे।
धन्यवाद्।